मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेेसेस में से एक एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का आज बर्थडे है। 25 फरवरी को एक्ट्रेस अपना 27 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ‘सनम रे’ एक्ट्रेस ने अपने दिन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। एक्ट्रेस ने जन्मदिन की शुरूआत भगवार शिव की पूजा से की। इतना ही नहीं, उन्होंने कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। अब उर्वशी की ये तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उर्वशी बुजुर्ग महिला को कुछ सामान देती हुईं नजर आ रही हैं और काफी खुश दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस महिला के गले लगते हुए फोटो क्लिक करवा रही हैं।
View this post on Instagram
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह-सुबह उर्वशी की ओर से जरूरतमंदों को कंबल बांटे जा रहे हैं। एक अन्य वीडियो में शिवलिंग की पूजा होती नजर आ रही है।
फैंस इन तस्वीरों और वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उर्वशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो उर्वशी रौताल ने फिल्म “सिंह साब द ग्रेट” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस सनम रे , काबिल, पागलपंती और वर्जिन भानुप्रिया जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा वह जल्द ही वह वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी।