Jacqueline shares the poster of the film Bhoot Police know when the movie will be released

जैकलीन ने फिल्म भूत पुलिस का पोस्टर किया शेयर, जानें कब रिलीज होगी मूवी

मुंबई। एक्ट्रेस जैकलीन की नई फिल्म भूत पुलिस की रिलीज डेट सामने आ गई है। जैकलीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर फिल्म की रिलीज की जानकारी दी।  फिल्म 10 सितंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जैकलीन के अलावा सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं।

जैकलीन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उनके साथ सैफ, यामी और अर्जुन कपूर एक पहाड़ की चोटी पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। यामी गौतम ने हाथ में टॉर्च पकड़ा है। वहीं, अर्जुन के हाथ में भाला है और जैकलीन के हाथ में रस्सी या चेन नजर आ रही है। जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, ”हंसी के साथ-साथ चींखने के लिए तैयार हो जाइए। 10 सितंबर को आ रही है भूत पुलिस।”

फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। पहले यह फिल्म सैफ, अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ अनाउंस की गई थी, लेकिन बाद में स्टार कास्ट को बदल दिया गया। अली और फातिमा की जगह अर्जुन व जैकलीन को कास्ट कर फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। यह अर्जुन और यामी के साथ सैफ की पहली फिल्म है।

 

Scroll to Top