Amazon cell is getting huge discount on smart phones

ऐमज़ॉन सेल में मिल रहा है स्मार्ट फ़ोन पर भरी डिस्काउंट

नई दिल्ली: मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ गया है. ई-कॉमर्स साइट Amazon FAB PHONE FEST आज से शुरू हो गई है. ये सेल आज यानी 22 से 25 फरवरी तक चलेगी. आइए बतातें हैं कौन से फोन मिल रहे बेहद सस्ते…

मिल रहा 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

अमेजन के मुताबिक इस नए FAB PHONE FEST में यूजर्स को टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट (Discount) मिल रहा है.

iPhone 12 Mini पर मिल रही शानदार डील

वेबासाइट के मुताबिक अगर आप इस वक्त का सबसे लेटेस्ट iPhone 12 Mini खरीदना चाहते हैं तो यहां एक शानदार डील मिल रही है. इस सेल में आप iPhone 12 Mini पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. अमेजन पर ये नया स्मार्टफोन 64,900 रुपये में मिल रहा है. जबकि इसकी मार्केट प्राइस 69,900 रुपये है.

Samsung Galaxy M02s मात्र 8,999 रुपये में

अमेजन के इस FAB PHONE FEST में आप Samsung Galaxy M02s को 8,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस 10,499 रुपये है.

Redmi Note 9 Pro पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट

अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi Note 9 Pro के बारे में सोच सकते हैं. अमेजन की सेल में आप मात्र 11,999 रुपये में इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं. बताते चलें कि रिटेल में इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है. यानी आपको सीधे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

इस सेल में आप सैमसंग के फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy Note10 Lite पर 13,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं. Samsung Galaxy Note10 Lite का मार्केट प्राइस 43,000 रुपये है. लेकिन इस सेल में आप यही फोन 13,001 रुपए के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 29,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं.

Scroll to Top