PM Modi said in NITI Aayog meeting - to fulfill the need of the world with himself ...

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी बोले – खुद के साथ दुनिया की जरूरत पूरी करने के लिए …

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Governing Council meeting of NITI Aayog) की अध्यक्षता की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने बदलाव का मन बना लिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है

पीएम ने कहा, ‘हमने कोविड-19 के दौरान देखा है कि कैसे केंद्र और राज्य ने राष्ट्र को सफल बनाने में एक साथ काम किया है, जिससे विश्व स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बन गई है. हमने कोरोना कालखंड में देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ. दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ.’

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे.

पीएम मोदी ने राज्यों से की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है, तब गवर्निंग काउंसिल की बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है. मैं राज्यों से आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 वर्ष के लिए अपने-अपने राज्यों में समाज के सभी लोगों को जोड़कर समितियों का निर्माण करें.’

2014 के बाद बने 2 करोड़ 40 लाख घर
पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया गया है. देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है. एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस साल के बजट पर जिस तरह की सकारात्मक ​प्रतिक्रिया आई, उसने जता दिया कि ‘मूड ऑफ द नेशन’ क्या है. देश मन बना चुका है, देश तेजी से आगे बढ़ना चाहता है, देश अब समय नहीं गंवाना चाहता. देश के मन को बनाने में देश का युवा मन बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.’

Scroll to Top