Passion: Both hands are not born now the whole world is inspired by ballet dance

जज्बा : जन्म से ही नहीं हैं दोनों हाथ, अब बैले डांस से कर रहीं पूरी दुनिया को प्रेरित

ब्राजील। की विटोरिया ब्यूनो अपनी बैले डांसिंग से लोगों को प्रभावित कर रही हैं। विटोरिया के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे अपनी सफलता में रुकावट नहीं बनने दिया। अब वह डांसिंग स्किल से लोगों को प्रेरित कर रही हैं। विटोरिया जब पांच साल की थीं, तब उनकी मां ने उन्हें बैले डांस क्लास के लिए भेजा था। विटोरिया के फिजियोथेरेपिस्ट डांस के प्रति पैशन नोटिस किया था और फिर डांस सीखने की सलाह दी थी।

जन्म के समय खूब हुई थी चर्चा

विटोरिया का जन्म ब्राजील में सांता रीटा के एक छोटे से शहर में हुआ था। उनकी मां कहती हैं कि जब वह पैदा हुई थी, तब लोग उसे देखने के लिए घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते थे। उन्हें लगता था कि कोई अजूबा पैदा हुई है। उनकी मां कहती हैं कि इस समय लोगों की असंवेदनशीलता से काफी दुख होता था, जब वह कपड़े उठाकर सुनिश्चित करना चाहते थे कि उसके हाथ हैं या नहीं।

Scroll to Top