Siddhant Chaturvedi and Malvika Mohanan's film 'Yudhara' to be released soon

सिद्धांत चतुवेर्दी और मालविका मोहनन कि फिल्म ‘युधरा’ जल्द होगी रिलीज, लुक आया सामने

मुंबई। एक्टर सिद्धांत चतुवेर्दी और मालविका मोहनन स्टारर फिल्म ‘युधरा’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट कि घोषणा के अनुसार फिल्म 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म में दर्शकों को  हार्ड कोर स्ट्रीट फाइट और हैंड टू हैंड कॉम्बैट के साथ एक्शन देखने को मिलेगा।

इससे पहले ‘युधरा’ का पहला पोस्टर भी सामने आया था। इस पोस्टर ने भी काफी सुर्खियां बटौरी थी। इसमें सिद्धार्थ का क्वर्की रूप देखने को मिलेगा। सिद्धांत और मालविका की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

फिल्म में सिद्धांत के किरदार कि बात की जाए तो वह भयाभय रूप देखने को मिलेगा। पोस्टर में उनके  लुक से ज्यादा कुछ तो पता नहीं चल पा रहा है लेकिन यह बात तो साफ है की सिद्धांत अपने फैं स को डिस्अपडइंट नहीं करेंगे। सिद्धांत और मालविका ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ समर 2022 फिल्म का टीजर भी शेयर किया है। इस पोस्टर टीजर में म्यूजिक ने एक विसुअल एक्सपीरियंस दिया है। बैकग्राउंड स्कोर प्रतिभाशाली रवि बसरूर द्वारा दिया गया है जिन्होंने केजीएफ फ्रेंचाइजी और कई अन्य प्रशंसित परियोजनाओं पर काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि अनाउंसमेंट यूनिट को एक ही टेक में शूट किया गया है।

वर्क फ्रंट कि बात की जाए तो सिद्धांत चतुवेर्दी इससे पहले गली बॉय में नजर आ रहे हैं। वहीं इसके बाद वो फिल्म फोन भूत में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।

Scroll to Top