NTA decides after clash from 12th exam date candidates will be able to choose JEE Main date themselves

12वीं की एग्जाम डेट से क्लैश के बाद एनटीए का फैसला, कैंडिडेट्स खुद चुन सकेंगे जेईई मेन की डेट

नई दिल्ली। सीबीएसई और कई राज्यों की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं और जेईई मेन की तारीखों में क्लैश हो रहा था। ऐसे में एनटीए ने कैंडिडेट्स को यह सुविधा दी है कि जेईई मेन में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा की तारीख का चुनाव स्वयं कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स को अपनी बोर्ड की तारीख के बारे में एनटीए को जानकारी देनी होगी। एक ही दिन परीक्षा होने पर उस कैंडिडेट से उस दिन जेईई मेन की परीक्षा नहीं ली जाएगी।

एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि परीक्षाओं की तारीख में टकराव को लेकर कैंडिडेट्स से मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए और दो परीक्षाओं के बीच किसी भी टकराव से बचने के लिए, एनटीए मई सेशन के लिए जेईई मेन 2021 का आवेदन फॉर्म 3 से 12 मई तक खोलेगा। एजेंसी ने बताया कि जेईई मेन इस साल चार सेशन में हो रही है। पहला सेशन फरवरी में, दूसरा सेशन 15 से 18 मार्च तक, तीसरा सेशन 27 से 30 अप्रैल तक और चौथा सेशन 24, 25, 26, 27 और 28 मई को होगा।

कैंडिडेट्स को इस फॉर्म में 12वीं का रोल नंबर और बोर्ड के बारे में मांगी गई जानकारी देनी होगी। जो भी कैंडिडेट्स दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उन्हें बताना होगा कि उनकी 12वीं की परीक्षा किस तारीख को है। दोनों परीक्षा की तारीख एक ही होने पर उस कैंडिडेट से उस दिन जेईई मेन की परीक्षा नहीं ली जाएगी।

Scroll to Top