Jacqueline Fernandez is very flexible, shows stunning acrobatics

जैकलीन फर्नांडिज़ हैं बड़ी फ्लेक्सीबल, दिखाई चौंकाने वाली कलाबाजी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने हवा में एक खतरनाक स्टंट करने की फोटो शेयर करके सभी को हैरत में डाल दिया है. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक आइवरी करल की लियोटार्ड (स्किन टाइट सिंगल ड्रेस जो पूरे शरीर को कवर करती है) पहने हुए हैं. वह केवल एक कपड़े की मदद से हवा में लटकी हुई दिखाई दे रही हैं, वह भी यह कपड़ा उन्हें उनकी कमर के पास से सपोर्ट दे रहा है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ऊपर से नीचे.’

अभिनेत्री  ने 2009 में फिल्म अलादीन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. बाद उन्होंने हाउसफुल (2010), मर्डर 2 (2011), ढिशुम, जुड़वा 2 (2017), ब्रदर्स (2015), किक (2014) और रेस 3 जैसी फिल्मों में काम किया. अभी भी उनके पास कई फिल्में हैं. जैकलीन आने वाले महीनों में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म बच्चन पांडे, किक 2, भूत पुलिस और सर्कस में दिखाई देंगी.

ऐसे जैकलिन करती हैं दिन की शुरुआत

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज इस साल कई प्रोजेक्ट्स में बहुत व्यस्त हैं. इसी बीच जैकलिन फर्नाडीज  ने बताया था कि वे कैसे अपने दिन की शुरुआत करती हैं. उन्होंने कहा, ‘दिन की शुरूआत योगा से होती और फिर मेरी बुलेटप्रूफ कॉफी से जो मुझे दिन भर ऊजार्वान बने रहने में मदद करती है. मैं सुबह में एक जर्नल रखती हूं जो मुझे अपने विचारों को चैनलाइज करने में मदद करता है.’

इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलिन 

बता दें, ‘बच्चन पांडे’, ‘किक 2’, ‘भूत पुलिस’ और ‘सर्कस’ ऐसी फिल्में हैं, जिनका वह 2021 में हिस्सा होंगी. जैकलीन की वर्ष 2021 की 4 बड़ी परियोजनाएं सभी बड़े बजट की फिल्में हैं, जिनका निर्माण बड़े बैनर के तहत किया जाएगा.

 

Scroll to Top