भोपाल। प्रदेश के 32 आयुष कॉलेजों की 2399 सीटों के लिए नीट काउंसिलिंग और च्वॉइस फिलिंग की ऑनलाइन
प्राक्रिया आज से शुरू हो गई है। यह ऑनलाइन काउंसलिंग अलग-अलग चरणों में 28 फ रवरी तक आयोजित होगी। छात्र ऑनलाइन पंजीयन व च्वॉइस फिलिंग कर इसमें प्रवेश ले सकता है। आयुष मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश के जिन 32 आयुष कॉलेजों को एडमिशन के लिए अनुमति मिली है उनमें से बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएनवायएस में प्रवेश के लिये स्नातक स्तर पर स्टेट नीट आयुष काउंसिलिंग के तीसरे चरण में मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च भोपाल, श्री सांई इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन भोपाल समेत अब कुल 32 आयुष कॉलेज, जिनमें 16 आयुर्वेद, 11 होम्योपैथी, 4 यूनानी और एक नैचरोपैथी कॉलेज शामिल हैं। इस तरह इन आयुष कॉलेजों में कुल 2399 आयुष हैं। नीट के जरिए ऑनलाइन काउंसलिंग की सारी प्रक्रिया एमपी आॅनलाइन के तहत की जा रही है।
बढ़ सकती है आवेदन की लास्ट डेट
इधर, आयुर्वेद पीजी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. राकेश पाण्डेय का कहना है कि आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष कॉलेजों को मान्यता प्रदान करने में देरी के कारण अब कॉलेज प्रबंधनों को न्यायालय की शरण में जाने पर बाध्य होना पड़ रहा है। जिन कॉलेजों को केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने कम सीटों पर मान्यता दी है, उन पर पुनर्विचार किया जा सकता है संभावना है कि न सिर्फ काउंसलिंग में और भी कॉलेज शामिल होंगे बल्कि प्रवेश की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी हो सकती है।