Aamir's sweetheart has been battling depression for four years video shares

चार साल से डिप्रेशन से जूझ रही है आमिर की लाडली, वीडियो की शेयर

मुंबई:  बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान बीते कुछ सालों सेडिप्रेशन से जूझ रही हैं। इरा खान ने खुद इस  बात का खुलासा किया है कि वो  पिछले चार साल से डिप्रेस्ड हैं। वह अक्सर अपने डिप्रेशन को लेकर इंस्टा पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर इरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने डिप्रेशन को लेकर बात कर रहे हैं।

इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि डिप्रेशन में होने के बावजूद उन्हें कजिन जायन खान की शादी में शामिल होकर कैसा लगा। इरा ने वीडियो में बताया कि वह न्यूली वेडेड कपल के लिए काफी खुश हैं लेकिन असल जिंदगी में वो काफी दुखी हैं। वीडियो में इरा कह रही हैं कि सोचा था कि अपनी मेंटल हेल्थ से जुड़े वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर शेयर करूंगी पर अपनी हालत के चलते ऐसा नहीं कर पाईं। रोना, खाना और सोना ही उनका रूटीन है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

वीडियो में इरा कहती हैं-‘मैं काम करती और फिर घर आती फिर काम करती और घर आती यही करती। और घर आकर रोती। फिर उसी काम को करने की जल्दी में रहती।’  बीते दिनों इरा अपने पिता आमिर खान और कजिन इमरान खान के साथ जायन मैरी और आकाश मोहिमेन की शादी में शामिल हुई थी। इस बारे में बात करते हुए इरा ने कहा- ‘मैं उनकी शादी के लिए बहुत खुश हो सकती थी। लेकिन मैं अंदर से अच्छा मेहसूस नहीं कर रही थी। शादी की तस्वीरों में जब मैं मुस्कुरा रही थीं, तो वह वो नहीं थी जो वह महसूस कर रही थीं, वो सिर्फ और सिर्फ फोटोज के लिए स्माइल कर रही थीं।’

बीते साल अक्टूबर में इरा खान ने कहा था- ‘मैं डिप्रेस्ड हूं। मैं करीब चार सालों से डिप्रेशन में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी। मैं क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। एक साल से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाह रही थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपको अपनी यात्रा पर लेकर जाती हूं और देखते हैं कि क्या होता है।’

Scroll to Top