‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ के बाद जी 5 ने ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ फिल्म पेश की है। इसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है और इसकी कहानी हुसैन जैदी ने लिखी है। ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ भारत और पाकिस्तान के संवेदनशील रिश्ते पर आधारित है, जिसमें रॉ और आईएसआई के काम करने के तरीके को बयां किया गया है। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म रॉ की एजेंट अनन्या यानी ऋचा चड्ढा की कहानी है, जो एक मिशन के तहत पाकिस्तान जाती है लेकिन आईएसआई के एजेंट रॉफ जाफरी यानी अरुणोदय से प्यार कर बैठती है।
कहानी : ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ की शुरूआत युक्ति यानी करिश्मा तन्ना और आरडी यानी खालिद जाफरी की बातचीत से शुरू होती है, जो कि अनन्या को आईएसआई एजेंट रॉफ जाफरी से दोस्ती करने और उनसे जानकारी निकालने के लिए पाकिस्तान भेजते हैं। लेकिन पाकिस्तान आने के बाद और रॉफ से मुलाकात के बाद अनन्या की रॉफ में दिलचस्पी बढ़ने लगती है। दोनों की मुलाकातें होती हैं और दोनों एकदूसरे से प्यार भी करने लगते हैं। प्यार भी ऐसा कि अनन्या अपना असली मिशन भूलकर रॉफ की मदद करने लगती हैं और उन्हें रॉ से जुड़े सारे प्लान जानने में भी मदद करती हैं।
एक्टिंग : ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ में ऋचा चड्ढा ने अच्छी एक्टिंग की है। वहीं, फिल्म में करिश्मा तन्ना और अरुणोदय ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। फिल्म ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ की बात करें तो इसकी कहानी काफी दिलचस्प है, दर्शकों को भी ऐसा लगेगा कि अब आगे क्या होने वाला है।