Twitter again action on Kangana Runot delete three tweets related to farmer movement FIR on Greta Thanberg in Delhi

कंगना रनोट पर ट्विटर का फिर एक्शन, किसान आंदोलन से जुड़े तीन ट्वीट्स डिलीट किए; ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली में एफआईआर

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रखती हैं। बहुत बार उन्हें बयानबाजी की वजह से मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। कंगना भले की ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं, लेकिन कई बार अपना गुस्सा भी जाहिर कर चुकी हैं। अब एक बार फिर से ट्विटर ने कंगना रनोट पर एक्शन लिया है। गुरुवार को ट्विटर ने कंगना रनोट के तीन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया है। बताया जाता है कि इन ट्वीट्स से कंपनी की हेट स्पीच पॉलिसी से जुड़े नियमों का उल्लंघन हो रहा था।

हाल में कंगना ने किसान आंदोलन के समर्थन वाली पोस्ट करने पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना को भला-बुरा कहा था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसी ट्वीट के बाद की गई है। ट्विटर कंगना के हैंडल पर नजर रखे हुए है। अगर वे इसी तरह विवादित ट्वीट करती रहीं तो उनका अकाउंट बंद भी किया जा सकता है।

 

ट्वीटर ने रोहित शर्मा पर किया ट्वीट भी डिलीट किया
ट्विटर ने कंगना का रोहित शर्मा पर किया ट्वीट भी डिलीट कर दिया है। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा और बाकी क्रिकेटर्स को धोबी का कुत्ता बताया था। रोहित शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि देश की भलाई में किसानों का अहम योगदान है। सभी मिलकर समस्या का हल निकाल लेंगे। इसके जवाब में कंगना ने लिखा था कि ये सभी क्रिकेटर्स ‘धोबी का कुत्ता, घर का न घाट का’ जैसा साउंड क्यों कर रहे हैं। किसान उन कानूनों का विरोध क्यों कर रहे हैं, जो उनकी भलाई के लिए बनाए गए हैं। उपद्रव फैलाने वाले ये सभी आतंकवादी हैं। यह कहो न, इतना डर क्यों लगता है?

ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली में केस
उधर, किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने वाली स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि ग्रेटा ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इन ट्वीट्स के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश की जांच के लिए पुलिस ने केस दर्ज किया है।

ट्वीटर ने कहा- नियमों के खिलाफ थे कंगना के ट्वीट
कंगना के ट्वीट्स डिलीट किए जाने पर ट्विटर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा- हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो ट्विटर के प्रवर्तन नियमों की सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अब कंगना के उन ट्वीट्स पर “no longer available” दिखा रहे हैं।

यह पहला मौका नहीं जब कंगना के ट्वीट्स को डिलीट किया गया है। ट्विटर अपने दिशा-निर्देशनों का हवाला देते हुए अभिनेत्री के कई बार ट्वीट्स डिलीट कर चुका है।

रिहाना के ट्वीट पर कंगना ने आंदोलन करने वालों को आतंकी कहा था
कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। इसको लेकर इंटरनेशनल सिंगर रिहाना मंगलवार रात एक ट्वीट किया। उन्होंने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा- हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? इसके साथ उन्होंने आंदोलन से जुड़ा हैशटैग भी लिखा।

रिहाना के इस ट्वीट का कंगना रनोट ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं, ताकि चीन हमारे संवेदनशील टूटे हुए देश पर कब्जा कर सके और अमेरिका की तरह इसे अपनी कॉलोनी बना सके। चुपचाप बैठो बेवकूफ, हम तुम जैसे नकली लोगों की तरह अपना देश नहीं बिकने देंगे।

Scroll to Top