Shooting is promoting tourism this year 20 films web series will be shot

शूटिंग से प्रमोट हो रहा टूरिज्म, इस साल 20 फिल्में,वेब सीरीज होंगी शूट…

भोपाल |आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कई डायरेक्टर भोपाल समेत मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में लाइट, कैमरा, एक्शन कहते सुनाई देंगे। दरअसल, इस समय कोरोना काल के बाद से फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग का रुझान भोपाल की और बढ़ने लगा है। साथ ही इस समय कईं फिल्में और वेब सीरीज शूट हो रहीं हैं। इसमें कंगना रनोट की फिल्म ‘धाकड़’, वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ शूट हुई है। वहीं स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘मीमांसा’ भी शहर के खूबसूरत लोकेशंस पर शूट हो चुकी है। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भोपाल के साथ आसपास की लोकेशन को भी पसंद कर रहे हैं जहां फिल्म और वेब सीरीज की शूट की जा सके। इनमें पचमढ़ी, चंदेरी और ओरछा जगह काफी पसंद की जा रही है। इस समय मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को साल 2021 में 20 फिल्म और वेब सीरीज के प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए एप्रोच किया है। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसका मुख्य कारण मार्च 2020 से टूरिज्म बोर्ड की फिल्म पॉलिसी आने के बाद फिल्ममेकर्स को सब्सिडी मिलना है। साथ ही शूटिंग की परमिशन के लिए टूरिज्म की वेबसाइट filmcell.mponline.gov.in/#process पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

शूटिंग का सिंगल विंडो सिस्टम हुआ शुरू

टूरिज्म बोर्ड एक पोर्टल डेवलप कर चुका हैं। इसमें मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम आनलाइन रहेगा। यह एमपी आनलाइन के साथ तैयार की गई है। इसमें फिल्ममेकर्स को लोकेशंस से लेकर परमिशन और दूसरी जरूरत की सुविधा पोर्टल पर मौजूद है। उस पोर्टल पर लोकेशंस की फोटोग्रास, वीडियो और डिटेल्स होगी।

फिल्म ‘द लास्ट शो’ भोपाल में की शूट

अनलॉक होने के बाद सबसे पहले शूटिंग मैंने अपनी फिल्म ‘द लास्ट शो’ की शूटिंग भोपाल में की। मेरा घर भोपाल में है और यह शहर आर्ट और कल्चर से भरा है। जब फिल्म की शूटिंग की लोकेशन की प्लानिंग कर रहे थे तब दो शहर मेरे ख्याल में थे पहला हैदराबाद दूसरा मुंबई , लेकिन अनलॉक में में मैंने भोपाल को चुना ।

भोपाल बना शूटिंग हब अभी 15 प्रोजेक्टस पेंडिंग

मेरा आखिरी प्रोजेक्ट एक्टर दिव्येंदु शर्मा के साथ काम किया है। यह फिल्म भोपाल सहित सिहोर में भी शूट की गई। अभी भोपाल और आसपास की लोकेशन अब शूटिंग हब बन गया है। अभी आने वाले समय में कुछ फिल्मों के साथ वेब सीरीज भी लाइनअप है और उम्मीद है आने वाले समय में 15 और फिल्में शूट होंगी।

पचमढ़ी में हो रही है फिल्म धाकड़ की शूटिंग

2021 में अनलॉक के बाद में मुझे बड़े प्रोजेक्ट्स में फिल्म धाकड़, छोरी जैसे करने का मौका मिला है। ऐसे में भोपाल में अभी आने वाले टाइम में नेटलक्स, हॉटस्टार, एमेक्स प्लेयर के लिए 20 वेब सीरीज और फिल्में तैयार हो रही हैं। डायरेक्टर्स की पहली पसंद इस समय मप्र बना हुआ है। यहा की लोकेशन सस्ती भी है।

Scroll to Top