महानगरों की चमक ही नहीं, वहां गुजर-बसर की दुश्वारियां भी रिश्तों की जड़ें ढीली कर जाती हैं। महानगरों के इसी ताने-बाने को खट्टे-मीठे और चुटीले अंदाज में पेश करती है कॉमेडी कपल। रोमांस के तड़के के साथ जी-5 पर रिलीज करीब दो घंटे की यह फिल्म मेट्रो सिटीज में करियर-प्यार के बीच झूल रहे उन युवाओं की कहानी बताती है, जो तथाकथित रूप से कुछ अलग करने की कोशिश में अपना अतीत ही नहीं, हर मोड़ पर फ्यूचर भी दांव लगा बैठते हैं।
यह कहानी है गुरुग्राम में स्टैंड-अप कॉमेडी में अपने पैर जमाने की कोशिश करते दीप शर्मा (साकिब सलीम) और जोया बत्रा (श्वेता बसु प्रसाद) की। दोनों के रिश्ते को एक अरसा हो चुका है, दो-तीन साल से वे लिव-इन रिलेशनशिप में भी हैं। मगर समस्या यह कि सोसायटियां शादीशुदा लोगों को घर देती है, प्यार करने वालों के लिए उनके दिल में जगह नहीं है। ऐसे में एक होकर दोनों यहां-वहां धक्के खाते रहते हैं। भाई-बहन बनाकर फ्लैट लेना या शादी का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने की प्लानिंग करना या फिर अदालत में काजगी शादी ही कर लेना उनकी जिंदगी की प्लानिंग का हिस्सा बनते जाते हैं। मगर हर बार पोल खुल जाती है और इन तमाम झूठ का ठीकरा फूटता है दीप के सिर पर। यही फिल्म की मिस्ट्री और सबसे बड़ी यूएसपी बन जाती है।
इंडीपेंटेडेंट मां की आत्मनिर्भर बेटी और पारंपरिक हिन्दू परिवार के बेटे का लिव इन बॉन्ड कैसे रिलेशनशिप की ओर एक कदम बढ़कर दो कदम पीछे आ जाता है, इसे फिल्म में सुंदर ढंग से फ्रेम किया गया है। फिल्म पूरी तरह मेट्रो सिटीज में युवाओं की जिंदगी पर आधारित है, जहां वे परेशानियों और तनाव से जूझते हुए भी हंसी के पल खोजते रहते हैं। फिल्म के निर्देशक नचिकेत सामंत की यह पहली हिन्दी फिल्म है। इससे पहले वह मराठी और शॉर्ट एड फिल्में बना चुके हैं। फिल्म में कहीं-कहीं सामाजिक और राजनीतिक अंदाज भी नजर आते हैं। जोया की मां के रोल में दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी तकरीबन एक दशक बाद रुपहले पर्दे पर नजर आई हैं, जिनके तेवर आज भी जस के तस लगे हैं।
लीड पेयर के तौर पर साकिब और श्वेता की जोड़ी जमी है। दीप के पिता के रोल में राजेश तैलंग खुद को बखूबी नोटिस कराते हैं। फिल्म का गीत-संगीत सुनने लायक है, खासतौर पर रोमांटिक गाने कुछ वक्त जेहन में टिकते हैं। एडिटिंग के लिहाज से फिल्म थोड़ी कसी जा सकती थी। फिर भी मेट्रो शहरों के युवाओं को आपबीती सी महसूस कराती कॉमेडी कपल अपने मनोरंजक प्लॉट की वजह से दर्शकों को खींचने में कामयाब रहेगी।