Peasant Movement: Nails and pointed bars were laid on the Indus border; So that tractors and farmers cannot enter Delhi again

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर कीलें और नुकीले सरिए बिछाए गए; ताकि फिर से दिल्ली में ना घुस सकें ट्रैक्टर और किसान

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान 69 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पुलिस ने हाइवे पर तगड़ी बैरिकेडिंग की है। बीच में सीमेंट के ब्लॉक भी लगाए गए हैं। सोमवार से सिंघु, टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है। दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु में 4 लेयर की बैरिकेडिंग के साथ सीमेंट के अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें लगाई जा रही हैं, ताकि ट्रैक्टर अगर नुकीले सरिया पार कर दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे तो कीलों की वजह से टायर पंक्चर हो जाएंगे।

दिल्ली बॉर्डर पर दीवार बनाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- पुल बनाइए, दीवारें नहीं।

इधर, टिकरी पर पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, अब सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिया लगा दिए गए हैं। मार्ग पर रोड रोलर भी खड़े किए गए हैं। रास्तों को बंद करने पर सवाल उठे तो दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे हैरानी है कि 26 जनवरी को पुलिस पर हमला किया गया। बैरिकेड्स तोड़े गए, तब किसी ने कोई सवाल नहीं किया। हमने सिर्फ बैरिकेडिंग मजबूत की है, ताकि इसे दोबारा न तोड़ा जा सके। श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक 510 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। हम डटे रहेंगे। अक्टूबर से पहले इसका समाधान नहीं निकल सकता। हमारा नारा है- कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।

किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवे को जाम किया जाएगा। शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम की तैयारी है।

हरियाणा में इंटरनेट बंद
हरियाणा सरकार ने 2 फरवरी को गड़बड़ी की आशंका के चलते 7 जिलों में शाम 5 बजे तक इंटरनेट, रटर और डोंगल सर्विस को बंद रखने का फैसला किया है। जिन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा, उनमें कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर हैं। अब तक 250 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो चुके हैं। जबकि 4 मेट्रो स्टेशन बंद हैं। बॉर्डर पर इंटरनेट बैन एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

Scroll to Top