The burden on the common man is not increased, Narendra Modi's budget focuses on wealth and wellness

आम आदमी पर बोझ नहीं बढ़ा,नरेंद्र मोदी बजट में वेल्‍थ और वेलनेस पर ध्‍यान

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत की संकल्‍पना बजट की नींव है. आम आदमी पर कोई बोझ नहीं बढ़ा. बजट से सभी क्षेत्रों में विकास होगा. बजट से विकास के विश्‍वास पर भरोसा बढ़ा. बजट से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. बजट में गांव और किसान पर फोकस किया गया. किसानों की आय दोगुनी होगी. पूर्व से पश्चिम, उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक विकास पर जोर दिया गया.  बंगाल से केरल तक योजनाओं का ऐलान हुआ. नॉर्थ-ईस्‍ट के राज्‍यों का विकास होगा. महिलाओं पर बजट में विशेष ध्‍यान दिया गया

उन्‍होंने कहा कि किसानों और मंडियों को सशक्‍त करने का प्रावधान किया गया. एमएसएमइ का बजट पिछले साल की तुलना में दोगुना हुआ. वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है. कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ समावेशी विकास पर जोर दिया गया. यह बजट भाषण बिरले बजट भाषणों में था, विशेषज्ञों ने इसे सराहा.

Scroll to Top