करिअर की शुरुआत में जिस्म-2 (2012) और रागिनी एमएमएस-2 (2014) जैसी सफल फिल्मों के बाद लगातार सुपरफ्लॉप फिल्में देने वाली सनी लियोनी अब वेबसीरीज में नजर आएंगी। एमएक्स प्लेयर पर उनकी सीरीज बुलेट्स रिलीज होने जा रही है। सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना स्टारर यह वेबसीरीज 30 अक्तूबर को स्ट्रीम होगी। इसका ट्रेलर 20 अक्तूबर को रिलीज हुआ। इसमें सनी और करिश्मा हाई वोल्टेज ऐक्शन तथा अपनी सेक्सी अदाओं के साथ दिखेंगी। यह वेबसीरीज टीना (सनी लियोनी) और लोलो (करिश्मा तन्ना) की कहानी है, जिनकी जिंदगी एक रात में बदल जाती है। दोनों देश के गद्दारों को दुश्मनों के साथ अवैध हथियारों का सौदा करते देख लेती हैं और इसके बाद विलेन तथा पुलिस दोनों ही उनके पीछे पड़ जाते हैं। दोनों अपनी जान दांव पर लगाते हुए सबको अंजाम तक पहुंचाती हैं। छह कड़ियों की इस वेबसीरीज में दीपक तिजोरी, विवेक वासवानी, अमान एफ खान, ताहा शाह और मोहन कपूर भी प्रमुख किरदारों को निभा रहे हैं। निर्देशक हैं देवांग ढोलकिया।
यह भी जानिए
वास्तव में यह वेबसीरीज सनी और करिश्मा की 2013-14 में बनी डिब्बा बंद फिल्म है, जिसका नाम पहले टीना एंड लोलो था। इसे ऐक्शन-थ्रिलर के रूप में प्रमोट किया जा रहा था। इसके ऐक्शन सीन शूट करते हुए सनी को चोट लगने की खबरें भी आई थीं। मगर उन दिनों सनी लियोनी का करिअर शुरुआती सफलताओं के बाद लगातार नीचे जा रहा था और उन्होंने 2018 तक लीड ऐक्टर के रूप में लगभग दर्जन भर फ्लॉप फिल्में दीं। ऐसे में बतौर ऐक्ट्रेस उनका मार्केट खत्म हो गया और वह आइटम डांसर के रूप में सिमटी रहीं। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आ सकी। बॉलीवुड में अब उन्हें काम मिलना भी बंद हो चुका है और कोरोना काल में वह अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिका लौट गई हैं।