Now you can download Voter Card in mobile learn the whole process here

अब मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे Voter Card, यहां जानें पूरी प्रोसेस

अब आप वोटर कार्ड का भी इलेक्ट्रॉनिक एडिशन प्राप्त कर सकेंगे। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र दिया जाएगा। यह निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का ही डिजिटल वर्जन होेगा। इसे डिजिटल लॉकर के माध्यम से सुरक्षित रखा जाएगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के बाद अब वोडर आईडी का भी डिजिटल मोड उपलब्ध होगा।

दो चरण में होगा डाउनलोड
वोटर कार्ड को मोबाइल पर दो स्टेप में डाउनलोड किया जा सकेगा। पहला चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। इसमें  केवल नए वोटर्स ही डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

वहीं दूसरा चरण 1 फरवरी से शुरू किया जाएगा। इसमें सभी वोटर्स अपनी वोटर आईडी को डिजिटल रूप में डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें भी मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हो तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

ऐसे होगा डाउनलोड

वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने का काम आप दो तरीके से कर सकते हैं। पहला मोबाइल एप और दूसरा चुनाव आयोग की वेबसाइट से। यदि फोन में एप नहीं है तो डाउनलोड करें या फिर आयोग की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी से लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद आपको  Download e-EPIC  का विकल्प दिखेगा। उसके बाद मोबाइल नंबर या वोटर कार्ड नंबर डालकर आप पीडीएफ में अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल में एक क्यूआर कोड भी दिखेगा जिसे स्कैन करके पूरी डिटेल देखी जा सकेगी।

Scroll to Top