Sangeeta and Sushma's goal: Indian women's junior hockey team beat Chile's senior team 2-0

संगीता और सुषमा का गोल: भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया

देश के लिए यह खुश होने का क्षण है। भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को सेंटियागो में प्रिंस आॅफ वेल्स कंट्री क्लब में खेले गए मैच में 2-0 से हराया। टीम के लिए पहला गोल संगीता कुमारी ने और दूसरा सुषमा कुमारी ने दागा।
मैच के पहले 3 क्वार्टर तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम इसे भुना नहीं सकी। दूसरे क्वार्टर में चिली को कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वे गोल करने में सफल नहीं हो पाए। तीसरे क्वार्टर में भी चिली टीम के पास गोल करने का मौका था, लेकिन सफलता नहीं मिली।

मैच के 48वें मिनट में संगीता ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। उसके बाद मैच के 56वें मिनट में सुषमा कुमारी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस बढ़त को भारतीय टीम ने अंत तक बरकरार रखा।

Scroll to Top