बाहुबली के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. ये डायरेक्टर अब लेकर आ रहे हैं जिसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी. लॉकडाउन से पहले फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई थी. अब मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.
सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही इस फिल्म का एक आरआरआर पोस्टर भी रिलीज किया गया है. पोस्टर पर फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स हैं. एक हीरो घुड़सवारी कर रहा है तो दूसरा बाइक पर दिख रहा है|
Get ready for RRR, in cinemas on 13.10.2021#RRRFestivalOnOct13th #RRR #RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @oliviamorris891 @thondankani @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/dfxzOpUp9k
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 25, 2021
ये फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित एस.एस. राजामौली की ये पहली फिल्म है.
‘आरआरआर’ में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी.
लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही, ‘आरआरआर’ में भी बाहुबली की तरह भव्य और विस्तृत सेटअप देखने मिलेगा. डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित यह फिल्म 30 जुलाई, 2020 को एक साथ 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.