1980-90 के दशक में दूरर्दशन के दिनों का यादगार धारावाहिक वागले की दुनिया फिर दर्शकों के बीच आने को तैयार है। नए रंग-रूप और कुछ नए कलाकारों के साथ शो सोनी सब पर फरवरी में आएगा। फिलहाल तारीख नहीं घोषित की गी है। नए शो का टाइटल रहेगा, वागले की दुनियाः नई पीढ़ी नए किस्से। शो में अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर पुरानी यादें ताजा करेंगे तो नई पीढ़ी की कमान संभालेंगे सुमीत राघवन। शो में उनका नाम होगा, राजेश वागले। शो पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की बात करता है और आम आदमी के जीवन संघर्ष को बताता है। लेकिन कॉमिक अंदाज में।