Katrina sweating heavily in gym preparing for Tiger-3 with Salman?

जिम में जमकर पसीना बहा रहीं कटरीना, सलमान संग टाइगर-3 की है तैयारी?

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ यूं तो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं लेकिन इन दिनों वह जिम में कुछ ज्यादा ही वक्त बिता रही हैं. कटरीना आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कटरीना ने एक बार फिर से अपना वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह पिलाटे सेशन लेती दिखाई पड़ रही हैं.

वीडियो में कटरीना कैफ रेड आउटफिट में वर्कआउट करती दिखाई पड़ रही हैं. उनके पास ही ब्लैक आउटफिट में उनकी ट्रेनर खड़ी हुई हैं जो कि काउंटिंग कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने लिखा, “मैं आमतौर पर जिम को ज्यादा पसंद करती हूं लेकिन मैंने गौर किया है कि आप पिलाटे के जरिए भी बहुत सारा मसल वर्कआउट कर सकते हैं. यास्मीन कराचीवाला मुझे मेरे हर एक बॉडी पार्ट पर पिलाटे सेशन के दौरान फोकस करने में मदद करती हैं.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बता दें कि आने वाले वक्त में कटरीना कैफ ऐसी कई फिल्मों में काम करती नजर आएंगी जो कि जबरदस्त एक्शन से लैस होंगी. इन्हीं फिल्मों में से एक है सलमान खान स्टारर टाइगर फ्रैंचाइजी. बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कटरीना कैफ एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

इसके बाद साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई जिसमें एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ एक साथ दिखाई पड़े. इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. अब माना जा रहा है कि टाइगर-3 का निर्देशन भी अली अब्बास जफर ही करेंगे. जहां तक कटरीना के वर्कआउट सेशन्स की बात है तो माना जा रहा है कि कटरीना की ये तैयारी उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए है.

Scroll to Top