Jeff Bezos then overtook Elon Musk the world's richest man; Ambani remains in top-10

जेफ बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क को पीछे छोड़ा; अंबानी टॉप-10 में बरकरार

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को पहले पीछे छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले मस्क ही मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक जेफ बेजोस अब 181.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की टॉप-10 लिस्ट में अब एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 179.2 अरब डॉलर है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 76 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें और एशिया के सबसे अमीर के रूप में झोंग शानशान छठे नंबर पर हैं।

नाम कुल संपत्ति (अरब डॉलर में)
जेफ बोजोस 181.5
एलन मस्क 179.2
बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली 144.5
बिल गेट्स 120.2
मार्क जुकरबर्ग 92.1
झोंग शानशान 90.2
वॉरेन बफेट 88.1
लैरी एलिसन 86.9
लैरी पेज 76.4
मुकेश अंबानी 76
Scroll to Top