Onion in Chennai costing 73 rupees most expensive in metros

चेन्नई में प्याज 73 रुपए किलो महानगरों में सबसे महंगी

नई दिल्ली। चेन्नई के खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें मंगलवार को 73 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। यह दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में प्याज का सबसे महंगा दाम है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में आंकडे जारी किए हैं। प्याज की कीमतें बढ़ने की वजह उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से आपूर्ति बाधित होना है। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव 51 रुपए प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 65 रुपए प्रति किलोग्राम और मुंबई में 67 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। विशेषज्ञों और व्यापारियों का मानना है कि दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी वर्षा से

टमाटर समेत सब्जियों के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं

हिसार। देश में उत्तर क्षेत्र में आलू- टमाटर के भाव में एकाएक उछाल आने से इसने फिर लोगों के आंसू निकालने कर दिए हैं। हिसार सब्जी मंडी के आढ़तियों ने आलू के दामों ने भी लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ना शुरू कर दिया है। आलू 40 रुपए किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा 15 दिन पहले 60 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब बढ़कर 80 रुपए किलो, फूलगोभी 30 रुपए नग बिक रही है।

Scroll to Top