Offer milk with bhajmarti at Mahakal temple for vaccine success in Ujjain

उज्जैन में वैक्सीन की सफलता के लिए महाकाल मंदिर में भस्मारती के साथ दूध चढ़ाया

उज्जैन। देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है। हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि वैक्सीनेशन सफल हो और लोग फिर से सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के बिना सड़कों पर घूमने लगे। उज्जैन के महाकाल मंदिर में वैक्सीन की सफलता के लिए भस्मारती के साथ ही भगवान शिव पर दूध और जल चढ़ाकर उनका अभिषेक किया गया। मंदिर में वैक्सीन की सफलता और देशभर में आरोग्यता के लिए मंगल कामना की गई। यहां चार पंडितों ने मिलकर विशेष पूजन किया। महाकाल मंदिर के पुजारी का कहना था कि भगवान महाकाल सभी को आरोग्यता प्रदान करें। कालों के काल महाकाल महामारी का हरण करें। इन्हीं कामना के साथ महाकाल मंदिर में पूजन किया गया है.

उज्जैन में भी वैक्सीनेशन के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज, जिला चिकित्सालय और नर्सिंग कॉलेज के साथ ही नागदा, महिदपुर और खाचरोद में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में 1,20,411 लोगों को टीका लगेगा। पहला डोज लगने के 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा। हर दिन 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है।

Scroll to Top