लंदन। कोरोना से बचाव के लिए तमाम देशों ने पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है, लेकिन ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (94) कोरोना काल में पहली बार पब्लिक प्लेस पर नजर आर्इं। वह अपने पोते प्रिंस विलियम के साथ डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों से मिलने आई थीं। यह मुलाकात कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे इन साइंटिस्ट्स को सपोर्ट देने के लिए थी, लेकिन इस इवेंट में क्वीन एलिजाबेथ, प्रिंस विलियम समेत इस इवेंट में शामिल होने वालों ने मास्क नहीं पहना था। जैसे ही इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने रॉयल फैमिली की काफी आलोचना की है।
बकिंघम पैलेस की सफाई, कहा- डॉक्टरों की सलाह पर नहीं पहना था मास्क
इधर लोगों का कहना था कि जब दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे हालात में मास्क ना पहनकर क्वीन और प्रिंस ने गलत उदाहरण पेश किया है। हालांकि विवाद बढ़ने पर बकिंघम पैलेस ने मामले में सफाई देते हुए अपने स्टेटमेंट में कहा कि क्वीन ने मास्क न पहनने का फैसला अपने डॉक्टर और रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से कंसल्ट करने के बाद ही लिया था। उन्होंने बताया कि इवेंट में मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट पहले ही किया जा चुका था और सोशल डिस्टेंसिंग भी मेन्टेन की गई थी।