मध्य प्रदेश में लगातार बयानबाजी जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिवराज के मंत्री के बयान के बाद अब इस सिलसिले में प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है. उषा ठाकुर ने शिक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल पर विवादित बयान सामने आया है. उनके मुताबिक सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद की फैक्ट्री बना डाला.
पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि ” सभी बच्चों को समान शिक्षा दी जानी चाहिए. धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता और नफरत फैला रही है. ऐसे मदरसे जो हमें राष्ट्रवाद और समाज की मुख्यधारा से नहीं जोड़ सकते, हमें उन्हें ही सही शिक्षा से जोड़ना चाहिए और समाज को सबकी प्रगति के लिए आगे लेकर जाना चाहिए.
उषा ठाकुर आगे कहती हैं कि- असम ने मदरसे बंद करके दिखा दिया है कि राष्ट्रवाद में बाधा डालने वाली चीजें राष्ट्रहित में बंद होनी चाहिए. मदरसों को मिलने वाली सरकारी मदद बंद होनी चाहिए.
उनका कहना है कि पाकिस्तान में 14% हिंदू हुआ करते थे. अब इनकी संख्या घट कर एक फीसदी हो गई है. ऐसे में यातना सहने वालों को नागरिकता दी जाती है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है, ऐसे राष्ट्रद्रोही चेहरे बेनकाब होने चाहिए.