तमिल फिल्म मास्टर ने कोराना के कारण देश भर में लगी बंदिशों के बाद इस हफ्ते सिनेमाघरों को पहली राहत दी है। मकर संक्रांति के मौके पर 13 जनवरी रिलीज हुई यह फिल्म साउथ में तो धूम मचा रही है लेकिन साथ ही इसका हिंदी संस्करण भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। फिल्म ने पूरे देश में पहले दिन 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है, इससे फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। यह कलेक्शन तब है जब अधिकांश जगहों पर सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री की ही इजाजत है। अकेले तमिलनाडु में फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म समीक्षकों ने इसकी तारीफ करते हुए विश्वास जताया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी। फिल्म तमिल और तेलुगु साथ हिंदी में डब करके भी रिलीज की गई है। फिल्म के नतीजे देख कर निर्माताओं और सिनेमाघरों को विश्वास हो रहा है कि दर्शक वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि यह मसाला फिल्म है जिसमें साउथ के अंदाज वाला ऐक्शन और स्टाइल देखने को मिलेगा।
यूं तो सरकार ने सितंबर-अक्तूबर में सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शकों के लिए अनुमति दे दी थी परंतु अभी तक कोई बड़ी रिलीज न होने के कारण दर्शक दूर थे। विदेश में भी यूएई, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म में साउथ के दो बड़े सितारे विजय और विजय सेतुपति हैं। विजय जहां नायक हैं वहीं विजय सेतुपति नेगेटिव भूमिका में हैं। नायिका हैं मालविका मोहनन। निर्देशन लोकेश कणगराज ने किया है। बॉलीवुड सिनेमा भी धीरे-धीरे वापसी की कोशिश कर रहा है परंतु अभी तक किसी बड़े सितारे की कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई है।