पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बंगलूरू में सेवानिवृत सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार सैनिक बन जाने के बाद हमारे जवान हमेशा के लिए सैनिक बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा समाज इन सशस्त्र बलों के दिग्गजों से प्रेरणा लेता है और देश के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।
14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को 2017 से मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष 14 जनवरी को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाने का कारण यह है कि इसी दिन भारतीय सशस्त्र बल के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा सेवानिवृत्त हुए थे।
We have given approval for the acquisition of 83 indigenous LCA Tejas fighter jets from HAL. This decision will help generate more than 50,000 job opportunities in the country: Defense Minister Rajnath Singh during the Veterans Day event in Bengaluru pic.twitter.com/Z4ft57HS72
— ANI (@ANI) January 14, 2021
उन्होंने कहा कि हम देश के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। सरकार की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को शामिल करने के लिए स्थानीय स्तर पर गठित कमांडरों को अधिकृत किया है। उन्होंने 83 एलसीए तेजस की खरीद मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह निर्णय देश में 50,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।