पिछले काफी समय से एक्टर अर्जुन रामपाल और मानव कौल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘नेल पॉलिश’ काफी चर्चा में थी। इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर यह क्राइम-थ्रिलर फिल्म रिलीज कर दी गई है। फिल्म में अर्जुन और मानव कौल के अलावा आनंद तिवारी, रजित कपूर और मधु शाह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म कहानी और डायरेक्शन बग्स भागर्व कृष्णा ने किया है। कृष्णा ने फिल्म के कोर्ट रूम ड्रामा को बेहतरीन ढंग से लिखा और फिल्माया है। फिल्म बिना वक्त गंवाए टू द पॉइंट कहानी पर ले आती है। फिल्म के सीन आपको लगातार बांधे रखने में कामयाब हो जाते हैं।
फिल्म की कहानी: फिल्म की कहानी का केंद्र वीर सिंह (मानव कौल) है जिस पर आरोप है कि वह प्रवासी मजदूरों के बच्चों की हत्या करता है। जब डीसीपी सुनील सचदेव (समीर धर्माधिकारी) मामले की जांच करते हैं तो उनकी जांच का शक पूर्व आर्मी आॅफिसर वीर सिंह पर जाता है। वीर सिंह एक जासूस के रूप में काम कर चुका है। वीर सिंह का केस मशहूर वकील सिद्धार्थ जयसिंह (अर्जुन रामपाल) लड़ता है, जिसे कहा गया है कि अगर वह वीर का केस जीत जाता है तो उसे राज्यसभा की सीट इनाम के तौर पर दी जाएगी। फिर कोर्ट रूम में ट्रायल होता है जिसमें कई नए पहलू सामने आते हैं।
बात एक्टिंग की : इस फिल्म में अगर कुछ वास्तव में आपको गजब का लगेगा तो वह है मानव कौल की बेहतरीन अदाकारी। वीर सिंह के किरदार को उन्होंने बेहतरीन ढंग से जिया है। उनके किरदार के अलग-अलग शेड्स में मानव कौल ने जान डाल दी है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी बेहतरीन है। वकील के किरदार में अर्जुन रामपाल भी जरूर इंप्रेस करते हैं। उनकी कोर्ट में प्रेजेंस जबरदस्त दिखती है।