मुंबई: साल 2021 का स्वागत सभी ने अपने-अपने अंदाज में किया। वहीं बॉलीवुड बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर ईशान खट्टर ने मालदीव में नए साल का स्वागत किया। दोनों जिगरी दोस्तों ने मालदीव में ही न्यू ईयर एंजॉय किया। दोनों 30 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहने वाली अनन्या ने अपनी इस वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। अनन्या पांडे ने खुद की पिंक बिकिनी में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह समुद्र किनारे बैठीं नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीरों को ईशान ने क्लीक किया है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अनन्या की इन फोटोज से पता चल रहा है की एक्ट्रेस ने अपने हेल्दी रूटीन को कुछ समय के लिए ब्रेक दे दिया है और जंक फूड खाते हुए पोज दिया है। बता दें कि दोनों हाल ही में मकबूल खान की फिल्म खाली पीली में नजर आए थे। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
View this post on Instagram
अपने कपड़ो को लेकर अनन्या कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होनें एक इंटरव्यू में बताया था की , ‘मैंने जब शुरूआत की थी तब इस बात का ध्यान रखती थी कि वह ड्रेस पहनी जाए, जिससे लगभग हर किसी को खुशी मिले। लेकिन अब मैं ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करती हूं, जो मुझे पसंद हों और जिससे मुझे खुशी मिलती हो। जैसा कि मैंने शुरूआत में ही कहा कि जब तक मैं खुश और कम्फर्टेबल हूं, तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’