भोपाल। प्रदेश की पहली स्मार्ट रोड और आर्च ब्रिज समेत 100 करोड़ लागत के पांच प्रोजेक्ट का मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। सीएम ने कहा, भोपाल को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का मॉडल शहर बनाएंगे। सीएम दोपहर करीब डेढ़ बजे सबसे पहले स्मार्ट रोड पहुंचे। यहां उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण कर स्मार्ट रोड और फिर स्मार्ट पार्क का लोकार्पण किया। यहां से मुख्यमंत्री जाटखेड़ी पहुंचे और कचरा ट्रांसफर स्टेशन तथा शिरीन नदी पर बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का लोकार्पण किया। अंत में आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद थे। कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज पीसी धरने पर बैठे लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा स्मार्ट रोड पर धरने पर बैठ गए। उन्हें मनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी धरने पर बैठे। शर्मा के मनाने पर भी कांग्रेसियों ने धरना खत्म नहीं किया, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया।
कचरा ट्रांसफर स्टेश
नस्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जाटखेड़ी में कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है। यहां कचरा निष्पादन के लिए 3 आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। इससे साकेत नगर, शक्ति नगर, बागमुगालिया व आसपास के रहवासियों को फायदा होगा। अन्य कचरा स्टेशनों की तरह यहां भी गीला-सूखा कचरा अलग किया जाएगा।