Devi Ahilya University website will now get information about institutes offering online courses

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अब मिलेगी ऑनलाइन कोर्स कराने वाले संस्थानों की जानकारी

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी लगातार अपनी वेबसाइट   https:// www. dauniv. ac. in/  को अपडेट कर रहा है। संस्थान ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी वेबसाइट पर देश के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित हो रहे ऑनलाइन कोर्स की जानकारी देना शुरू कर दिया है। इससे उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो अभी अपने शहरों में घर पर रहकर शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं।

संस्थान ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर आईआईटी, आईआईएम और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के आॅनलाइन कोर्स की जानकारी देने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर ऑप्शन शुरू किया है। इसके साथ ही शिक्षण से जुड़ी उन सरकारी वेबसाइट के नाम भी होम पेज पर जारी किए गए हैं, जिनकी सहायता से विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकते है।

युवाओं को जानकारी देने भी आॅप्शन शुरू
इसके पहले यूनिवर्सिटी ने युवाओं को नौकरी की जानकारी देने के लिए ऑप्शन शुरू किया था। इसे भी लगातार अपडेट किया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड इंफॉरमेशन चैट बॉक्स भी 2020 में शुरू किया गया था। इससे भी विद्यार्थियों को काफी राहत मिल रही है। बेसिक जानकारी लेने के लिए केवल कुछ सेकंड का समय लग रहा है।

फीडबैक के आधार पर किए जा रहे हैं बदलाव
यूनिवर्सिटी के आईटी सेंटर की हेड डॉ. वृंदा टोकेकर का कहना है कि हम विद्यार्थियों के लिए जरूरी सभी तरह के फीचर्स वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे है। विद्यार्थियों और प्रोफेसर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर भी हम लगातार वेबसाइट को ज्यादा जानकारी भरा और उपयोगी बनाने पर काम कर रहे हैं। वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए जरूरी सभी तरह के एकेडमिक और प्रशासनिक फॉर्म भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

Scroll to Top