नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है. देश में लगातार छठे दिन 25 हजार से कम और लगातार 15वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 22,272 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 251 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 22,274 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
With 22,272 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 1,01,69,118
With 251 new deaths, toll mounts to 1,47,343 . Total active cases at 2,81,667
Total discharged cases at 97,40,108 with 22,274 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/NmkqV0UTRk
— ANI (@ANI) December 26, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख 69 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 343 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस 2 लाख 81 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 40 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.
मृत्यु दर और रिकवरी रेट – महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 10वां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.