Emraan Hashmi in the Oscar-winning director's film, see Sunday on end pictures

ऑस्कर विजेता डायरेक्टर की फिल्म में हैं इमरान हाशमी, देखिए संडे को एंड पिक्चर्स पर…

मुंबई| ऐक्टरों की कई अच्छी फिल्में सिनेमाघरों में या तो नहीं आ पातीं अथवा उन्हें चर्चा नहीं मिल पाती। सीरियल किसर इमेज में बंधे इमरान हाशमी की एक फिल्म है, टाइगर्स। पाकिस्तान में सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म एक सेल्समैन की वहां नवजात शिशुओं के लिए फॉर्मूला उत्पादों का व्यवसाय करने वाली मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन के खिलाफ लड़ाई है।

ऑस्कर अवार्ड विजेता डेनिस टेनोविक इसके निर्देशन हैं। फिल्म में इमरान हाशमी, आदिल हुसैन, गीतांजलि थापा, सत्यदीप मिश्रा और हॉलीवुड एक्टर डैनी हस्टन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। पाकिस्तान में सैयद आमिर रजा हुसैन ने अपने पूर्व नियोक्ता के खिलाफ इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। टाइगर्स का टेलीविजन चैनल एंड पिक्चर्स पर 27 दिसंबर को रात 9:30 बजे वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है।

टाइगर्स इमरान पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था। वह कहते हैं कि मुझे इस फिल्म में काम करते हुए ऐक्टिंग को निखारने और अपने काम को नए नजरिए से देखने में मदद मिली। फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवलों में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और मुझे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का इंतजार है। खुद इमरान ने इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक को अप्रोच किया था। इमरान कहते हैं कि टाइगर्स दिलचस्प अनुभव था। इसने मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और नए रास्ते खोले।

 

Scroll to Top