Different colors of lockdown will be seen in corona

कोरोना में लॉकडाउन के अलग-अलग रंग दिखेंगे अमेजन की अनपॉज्ड…

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी ओरीनजल फिल्म अनपॉज्ड का ट्रेलर रिलीज किया है। इस एंथोलॉजी में 5 शॉर्ट फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें अलग-अलग निर्देशकों ने डायरेक्ट किया है। यह एंथोलॉजी इस साल कोरोना वाइरस की वजह से लगे लॉकडाउन की कहानियों को दिखाएगी। जिसमें लॉकडाउन से पैदा हुई जिंदगी की पेचीदगियां और हालात के मारे किरदारों के अलग-अलग रंग नजर आएंगे।

अनपॉज्ड की पहली फिल्म है ग्लिच, जिसे राज-डीके ने निर्देशित किया है। गुलशन देवैया तथा संयमी खैर इस शार्ट में मुख्य भूमिकाओं में है। कहानी ऐसे युवक-युवती की है जो कोरोना काल में डरते-डरते एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं। दूसरी फिल्म अपार्टमेंट के निर्देशक निखिल हैं। ऋचा चड्ढा, सुमित व्यास तथा ईश्वक सिंह मुख्य कलाकार हैं। फिल्म एक सफल ऑनलाइन न्यूज मैगजीन के मालकिन की कहानी है जो आत्महत्या करने की कोशिश करती है क्योंकि एक दिन उसे पता लगता है कि उसका पति यौन कुंठाओ तथा गलत यौन आदतों का शिकार है। इन सबके लिए वह खुद को जिम्मेदार ठहराती है।

तीसरी फिल्म रैट-अ-टैट में सैराट की रिंकू राजगुरु, लिलिट दुबे के साथ नजर आएंगी। इसे पार्च्ड की अभिनेत्री तनिष्ठा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म दो औरतों की कहानी है, जिनमें एक अकेली रहना चाहती है जबकि दूसरी परिस्थितियों के कारण अकेली है। फिर किस तरह से दोनों के बीच लॉकडाउन के दौरान दोस्ती होती है और कैसे वह अपना अकेलापन बांटती हैं यही इस फिल्म में दिखाया है। चौथी फिल्म विषाणु है, जिसे अविनाश अरुण ने निर्देशित किया है। अभिषेक बैनर्जी तथा गीतिका विद्या ओहलण इसके के मुख्य कलाकार हैं। लोकडाउन के दौरान किस तरह से एक मजदूर परिवार को समय पर किराया न देने की वजह से मकान मालिक द्वारा बेघर कर दिया जाता है और वे उसी  बिल्डिंग के आलीशान फ्लैट में रहने लगते हैं, जिसे कभी उन्होंने मजदूर के तौर पर बनाया। पांचवीं फिल्म नित्या मेहरा की चांद मुबारक है। एक अधेड़ की औरत को किस तरह से लॉकडाउन के दौरान एक रिक्शा ड्राइवर की न चाहते हुए भी मदद लेनी पड़ती है। फिर किस तरह से दो अलग अलग वर्ग के लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं, यही इस शार्ट फिल्म की कहानी है। प्राइम वीडियो पर यह एंथोलॉजी 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

 

Scroll to Top