Kapil Sharma's digital debut will take a month's break from 'The Kapil Sharma Show' for shooting web series

कपिल शर्मा का डिजिटल डेब्यू, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ से लेंगे एक महीने का ब्रेक

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं। इस डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए कपिल अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से करीब एक महीने का ब्रेक लेंगे। शो में रुकावट ना आए, इसीलिए उन्होंने बैंक एपिसोड्स भी तैयार कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल ने पहली बार अपने वेब डेब्यू के बारे में खुलासा किया। ‘दादी की शादी’ एक कॉमेडी वेब सीरीज होगी।

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 24 दिसंबर के बाद कपिल और उनकी टीम शो की शूटिंग नहीं करेंगे। कपिल ने अपनी इस अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग के लिए इस शो से ब्रेक लिया है। अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट में ब्रेक ना आए। इसलिए उन्होंने शो के तकरीबन 8 बैंक एपिसोड्स तैयार कर लिए हैं। उन्होंने चैनल को आश्वासन दिया है की उनके लौटने तक शो टेलीकास्ट की कोई समस्या नहीं होगी। कपिल के को-स्टार्स को भी ब्रेक दे दिया गया है।

ब्रेक के दौरान कपिल सिर्फ वेब सीरीज की शूटिंग ही खत्म नहीं करेंगे। बल्कि, अपने पर्सनल कमिटमेंट्स भी पूरे करेंगे। इस महीने (दिसंबर) में उनकी शादी के 2 साल पूरे हुए और साथ ही उनकी बेटी का पहला जन्मदिन भी था। हालांकि शो की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से वे इन दोनों खास मौकों को सेलिब्रेट नहीं कर पाए। कपिल जनवरी में ही अब इन दोनों खास मौकों को सेलिब्रेट भी करेंगे और वेब सीरीज की शूटिंग भी पूरी करेंगे।

Scroll to Top