Corona vaccination: QR code to be issued vaccine will not be given without identity card

कोरोना वैक्सीनेशन: क्यूआर कोड होगा जारी, बिना पहचान पत्र के नहीं दी जाएगी वैक्सीन

दिल्ली: भारत में टीकाकरण की तैयारियां जोर- शोर से चालू हो चुकी है। इन तैयारियों के बीच अब सरकार ने वैक्सीनेशन से जुड़ा एक सर्टिफिकेट भी जारी किया है। जिसे टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति को दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट क्यूआर कोड से लैस होगा। इस कोड के माध्यम से टीका लगवाने वाले व्यक्ति की पहचान से जुड़ी तमाम जानकारी सुरक्षित की जाएगी ।

इस सर्टिफिकेट में खास होगा टीका लेने वाले का फोटो। जिसके बिना बिना टीका नहीं लग सके गा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हर सर्टिफिकेट पर टीके का बैच नंबर भी लिखा होगा। एक व्यक्ति को कम से कम दो और अधिकतम तीन खुराक दी जा सकती हैं। हर खुराक का बैच नंबर वैक्सीनेटर, टीकाकरण का स्थान और तारीख सर्टिफिकेट पर लिखना अनिवार्य होगा। क्यूआर कोड से उसकी पहचान हो सकेगी।

टीका लगाने के बाद व्यक्ति के फोन पर एक संदेश भी आएगा, जिसमें जानकारी होगी कि उसे किस दिन और कहां टीका लगा है और उसे अपना सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करना है। गौरतलब है की यह सर्टिफिकेट डिजिटलाइज्ड होगा, जिसे व्यक्ति अपने फोन पर ही डाउनलोड कर सकता है। साथ ही उसकी जन्मतिथि और वर्तमान पता भी जरूर होगा।

Scroll to Top