अमेरिका| दुनियाभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कई देशों ने इसकी वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। अमेरिका में तो कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। हाल ही में अमेरिका में एक अस्पताल की नर्स मैनेजर कोरोना का टीका लगाने के कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेहोश हो गईं। टिफेरी डोवर नाम की ये नर्स फाइजर बायोएनटेक की कोविड 19 वैक्सीन लेने के कुछ मिनटों बाद ही संतुलन खोकर गिर पड़ी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/Breaking911/status/1339779233372123137
टिफेनी अमेरिका के शहर टेनेसी में स्थित सीएचआई मेमोरियल अस्पताल में प्रेस क्रांफ्रेंस कर रही थीं। वैक्सीन लेने के कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देने शुरू किए। इस वीडियो में टिफेनी कह रही हैं कि इस वैक्सीन को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। कुछ देर बाद ही उन्हें चक्कर आने शुरू हो गए।
ब्लूयटीवीसी-9 के साथ बातचीत में टिफनी ने कहा कि उन्हें अचानक से महसूस हुआ कि वो उस स्थिति में हैं, जब उनकी हालत खराब हो जाती है। हालांकि अब टिफनी बिल्कुल ठीक महसूस कर रही हैं । सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार कई तरह की वैक्सीन की वजह से बेहोशी की समस्या हो सकती है। आमतौर पर दर्द या बैचेनी की वजह से बेहोशी की समस्या होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वैक्सीन लेने के 17 मिनट बाद टिफेनी बेहोश हो गई थीं।