Bihar: Student had told Sunny Leone in college form mother actress gave funny reaction

बिहार: कॉलेज फॉर्म में सनी लियोनी को छात्र ने बताया था मां, एक्ट्रेस ने दिया फनी रिएक्शन

मुंबई: कई बार बॉलीवुड सितारे का नाम वोटर लिस्ट में गलत आईडी पर देखने को मिल जाता है। लेकिन अब ये सितारे कॉलेज की टॉपर्स की लिस्ट के बाद कॉलेज फॉर्म में भी नजर आने लगे है। हम बात कर रहे हैं सनी लियोनी की। एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक छात्र ने कॉलेज फॉर्म में मां का नाम सनी लियोनी और पिता का नाम इमरान हाशमी लिखा है।
यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। यहां के एक छात्र के कॉलेज फॉर्म की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फॉर्म में छात्र ने मां का नाम सनी लियोनी लिखा है जबकि पिता का नाम इमरान हाशमी बताया है। यह छात्र बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का है। सनी लियोनी और इमरान हाशमी का नाम देखकर कॉलेज स्टाफ भी हैरान रह गया।

वायरल फोटो का सच 
यह फोटो कुंदन कुमार की है। कुंदन धनराज महतो कॉलेज में पढ़ता है। फॉर्म  में दी जानकारी के अनुसार छात्र के पते में चतुर्भुज लिखा है, जो शहर का रेड लाइट इलाका है। सूत्रों की माने तो बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इस वक्त ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। इसी दौरान किसी ने यह शैतानी की। यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों का कहना है की शायद किसी ने फोटोशॉप की मदद से यह कारस्तानी की है।

इमरान हाशमी और सनी लियोनी की आई रिएक्शन  
यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब इस पर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का भी रिएक्शन आ गया है। सनी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘ये बच्चा शानदार हैं, इतना बड़ा सपना देखने का एक अपना ही तरीका है इसका, हाहाहा।’

 

Scroll to Top