India to be in world's top-3 economy in next 20 years: Mukesh Ambani from Zuckerberg

अगले 20 साल में दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में होगा भारत: जकरबर्ग से मुकेश अंबानी

मुंबई। मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था अगले बीस सालों में तेजी से बढ़कर दुनिया की तीन टॉप अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी। अंबानी ने कहा कि भारत कोरोना के दौर में भी भारत अच्छा कर रहा है। मुकेश अंबानी फ्यूल फॉर इंडिया-2020 के वर्चुअल कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जकरबर्ग से रिलायंस जियो में निवेश का कारण भी पूछा। इसपर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि भारत महान आर्थिक संभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए फेसबुक ने यहां भारी निवेश किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि फेसबुक दुनियाभर के लोगों की मदद करने के लिए जियो के साथ साझेदारी के साथ काम करना चाहता है।वर्चुअल इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने अंबानी से पूछा कि कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद की आपकी राय में टेक्नोलॉजी का क्या रोल होगा? इसपर अंबानी कहते हैं कि दुनिया में टेक्नोलॉजी रहेगी।

Scroll to Top