नई दिल्ली: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है. लेकिन शूटिंग शुरू होते ही काफी बड़ी संख्या में वहां भी लोग कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं. अब खबर है कि अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री कृति सैनन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी कृति सैनन को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. ये शूटिंग चंडीगढ़ में हो चल रही थी. जब कृति सैनन मुंबई वापस आईं तो उनकी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।
करीबी सूत्र ने बताया कि कृति सैनन के अभिनेत्री ने सोमवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता वरुण धवन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं। अब सोशल मीडिया पर वरुण ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है।