6822 new cases of corona in the country in the last 24 hours 23 people positive from Omicron

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6822 नए मामले, ओमिक्रोन से 23 लोग पॉजिटिव

नई दिल्ली : देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. लेकिन कल के मुकाबले आज मामले कम आए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 822 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 220 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 73 हजार 757 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 95 हजार 14 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 757 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 10 हजार 4 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 79 हजार 612 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 128 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 128 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 79 लाख 39 हजार 38 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 128 करोड़ 76 लाख 10 हजार 590 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में ओमिक्रोन से अबतक 23 लोग संक्रमित
सोमवार को मुंबई में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई. दोनों ही 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ओमिक्रोन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को पुणे के NIV में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. देशभर में अब तक 23 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

Scroll to Top