5GB data is available for free on Airtel; Just have to download this app, learn

Airtel पर फ्री में मिल रहा है 5GB डाटा; बस डाउनलोड करना होगा यह एप, जानें

टेलीकॉम कंपनियां अक्सर ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर मार्केट में लाती रहती हैं।  Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत 5 जीबी डाटा फ्री में मिल रहा है।
Airtel का यह ऑफर New 4G SIM or 4G Upgrade Free Data Coupons के नाम से बाजार में आया है। इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा दे रही है। यह डाटा एक-एक जीबी के पांच कूपन के जरिए मिलेगा। इनमें से पहला एक जीबी डाटा Airtel Thanks एप डाउनलोड करने पर मिलेगा, हालांकि इस ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहली बार एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड कर रहे हैं। इसके अलावा इसका फायदा उनलोगों को भी मिलेगा जो एयरटेल का नया सिम कार्ड ले रहे हैं या फिर अपने 3जी सिम कार्ड को 4जी में अपग्रेड कर रहे हैं।
यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो अब एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करें और अपने एयरटेल के मोबाइल नंबर से उसमें रजिस्ट्रेशन करें। यह रजिस्ट्रेशन आपको सिम लेने के 30 दिनों के अंदर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके अकाउंट में एक-एक जीबी के पांच कूपन 72 घंटे के अंदर मिल जाएंगे जिन्हें आप कभी भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

Scroll to Top