मुंबई: एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन हमेशा से खबरों में बने रहते हैं। आज यानि 4 नवंबर को फिटनेस फ्रीक मिलिंद अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। और इस बार वो खबरों में भी इसी वजह से बने हुए हैं। उन्होंने अपने बर्थडे पर हैरान करने वाली चीज की है। मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू मी। इस फोटो को उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने क्लिक किया है।
Happy birthday to me 😀
.
.
.
55 and running ! 📷 @5Earthy pic.twitter.com/TGoLFQxmui— Milind Usha Soman (@milindrunning) November 4, 2020
इस मौके पर मिलिंद की वाइफ अंकिता ने भी एक स्वीट नोट लिखा है। अंकिता ने बर्थडे विश करते हुए लिखा- उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जो मेरा दिल और मेरी आत्मा है। मैं अपने होने के हर अणु के साथ तुमसे प्यार करती हूं। मैं तुम्हें हर दिन सेलिब्रेट करती हूं। 12 किमी की बीच रनिंग के बाद टमाटर की तरह लाल हो गए।
Happy Birthday to the man who has my heart and soul ❤️
I love you with every molecule of my existence.
I celebrate you every single day 😘😘
.
.
Turned tomato red after a 12k beach run
.
.#happybirthday #55 #happybirthdaymilindsoman pic.twitter.com/hHpViJzJJS— Ankita Konwar (@5Earthy) November 4, 2020
मलिंद की इन फोटो के आते ही सोशल मिडिया पर ट्रोल्स और मीमर्स एक्टिव हो गए हैं।
उन्होंने मिलिंद को बतौर गिफ्ट एक से बढ़कर एक मीम्स भेजे हैं। किसी ने उनकी मॉडलिंग के दिनों वाली न्यूड फोटो सेशन की फोटो शेयर की तो किसी ने अंडरगारमेंट्स की फोटो भेजकर लिखा मेरी तरफ से बर्थडे गिफट। हालांकी मिलिंद और अंकिता ने इन ट्रोर्ल्स को इग्नोर करते हुए अपना सेल्बिेसन जारी रखा।