55-year-old actor Milind Soman shared nude photos know what was the reason?

55 साल के ऐक्टर मिलिंद सोमन ने शेयर की न्यूड फोटो, जानिए क्या थी वजह ?

मुंबई: एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन हमेशा से खबरों में बने रहते हैं। आज यानि 4 नवंबर को फिटनेस फ्रीक मिलिंद अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। और इस बार वो खबरों में भी इसी वजह से बने हुए  हैं। उन्होंने अपने बर्थडे पर हैरान करने वाली चीज की है। मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू मी। इस फोटो को उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने क्लिक किया है।

इस मौके पर मिलिंद की वाइफ अंकिता ने भी एक स्वीट नोट लिखा है। अंकिता ने बर्थडे विश करते हुए लिखा- उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जो मेरा दिल और मेरी आत्मा है। मैं अपने होने के हर अणु के साथ तुमसे प्यार करती हूं। मैं तुम्हें हर दिन सेलिब्रेट करती हूं। 12 किमी की बीच रनिंग के बाद टमाटर की तरह लाल हो गए।

मलिंद की इन फोटो के  आते ही सोशल मिडिया पर ट्रोल्स और मीमर्स एक्टिव हो गए हैं।

उन्होंने मिलिंद को बतौर गिफ्ट एक से बढ़कर एक मीम्स भेजे हैं। किसी ने उनकी मॉडलिंग के दिनों वाली न्यूड फोटो सेशन की फोटो शेयर की तो किसी ने अंडरगारमेंट्स की फोटो भेजकर लिखा मेरी तरफ से बर्थडे गिफट। हालांकी मिलिंद और अंकिता ने इन ट्रोर्ल्स को इग्नोर करते हुए अपना सेल्बिेसन जारी रखा।

Scroll to Top