नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 46,254 नए मरीज सामने आए हैं और 514 मरीजों की जान चली गई. इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,23,611 हो गई है. देश में वर्तमान में कोरोना के 5,33,787 केस एक्टिव हैं. वहीं, 76,56,478 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
With 46,254 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 83,13,877. With 514 new deaths, toll mounts to 1,23,611.
Total active cases are 5,33,787 after a decrease of 7,618 in last 24 hrs.
Total cured cases are 76,56,478 with 53,357 new discharges in the last 24 hrs. pic.twitter.com/PBNZXQKI3V
— ANI (@ANI) November 4, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 7 हफ्तों से कोरोना वायरस के औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन केरल, दिल्ली, बंगाल और मणिपुर में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 3 अक्टूबर और 3 नवंबर के बीच केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ऐसे शीर्ष राज्यों में शामिल रहे जहां कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 7 हफ्ते से रोजाना कोविड-19 के औसतन मामलों और मौत की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच रोजाना औसतन 90,346 मामले आए जबकि 28 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच औसतन 45,884 मामले आए.
उन्होंने बताया, ’16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच औसतन हर दिन 1165 लोगों की मौत हुई जबकि 28 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच 513 मौतें हुईं. कोविड-19 के 11 करोड़ से ज्यादा नमूने की जांच हो चुकी है. संक्रमण दर में भी गिरावट आना जारी है.’
राष्ट्रीय राजधानी में वेंटिलेटर की कमी से जुड़े एक सवाल पर भूषण ने कहा कि केंद्रीय अस्पतालों में बेड की रोजाना समीक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में राममनोहर लोहिया अस्पताल में 80 बेड, सफदरजंग अस्पताल में 140 बेड और एम्स में 12,00 से ज्यादा बेड खाली हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि निजी अस्पतालों के संबंध में भी रणनीति को दिल्ली सरकार ने लागू किया है. इसके तहत कोविड-19 के कुल बेड और रिक्त बेड की संख्या सार्वजनिक की जाती है. दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब तक 4 करोड़ 74 लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 12 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.