44658 new cases and 496 deaths in the last 24 hours the pace accelerated in these 5 states

पिछले 24 घंटों में 44,658 नए मामले और 496 संक्रमितों की मौत , इन 5 राज्यों में रफ्तार तेज

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संकट अब फिर से बढ़ने लगा है. लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले दिन 46,164 कोरोना मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 32,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 11,174 एक्टिव केस बढ़ गए.

गुरुवार को देश में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से सिर्फ केरल में ही 30,077 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 5,108, तमिलनाडु में 1,559, आंध्र प्रदेश में 1,539 और कर्नाटक में 1,213 केस सामने आए हैं.

देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है. बीते दिन केरल में सबसे ज्यादा 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गयी. जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 26 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 36 हजार 861 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 44 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 26 अगस्त तक देशभर में 61 करोड़ 22 लाख 8 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 79.48 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 49 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18.24 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.63 फीसदी है. एक्टिव केस 1.03 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Scroll to Top