इंदौर | इस सूची में कई कालोनियां 29 गांवों के अंतर्गत शहरी सीमा में शामिल हुए क्षेत्रों की भी हैं। दो अलग-अलग चरण में 100 से ज्यादा कालोनियों को वैध घोषित करने के बाद अब नगर निगम तीसरे चरण में 34 कालोनियों को वैध करने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने दावे-आपत्तियां बुलवाई हैं। गौरतलब है कि शासन के निर्देश के बाद नगर निगम ने बड़े पैमाने पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बसी अवैध कालोनियों का सर्वे किया था।इस दौरान अवैध कालोनियों को लेकर तमाम जानकारियां एकत्रित की गईं। इसके बाद 34 अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए चिह्नित किया गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक कालोनियों को वैध करने के लिए ले-आउट प्लान से लेकर कई तैयारी की जा रही हैं। कुछ माह में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस सूची में कई कालोनियां 29 गांवों के अंतर्गत शहरी सीमा में शामिल हुए क्षेत्रों की भी हैं।
इन कालोनियों को वैध करने की है तैयारी
ग्राम छोटा बांगडदा की कालोनी साकेत धाम, ग्राम लिंबोदी की श्रीकृष्ण विहार, ग्राम हुकमाखेड़ी की अवैध कालोनी दुर्गानगर और न्यू दुर्गा नगर, पालदा की पुष्पदीप नगर, सिरपुर की द्वारकापुरी, मूसाखेड़ी का अमन नगर और इदरीस नगर, साहिन नगर एक्सटेंशन, ग्राम छोटी खजरानी के अंसार नगर, ग्राम बिचौलीहप्सी की कल्पतरू कालोनी, लिंबोदी की गुरुकुल फार्म कालोनी, निपानिया की लैंडलार्ड स्टेट कालोनी, बिचौली की प्रणाम इस्टेट कालोनी, रायल सिटी कालोनी, सोहम पार्क कालोनी, प्रगति एवेन्यू कालोनी, लसूडिया मोरी की प्रिंसेस इस्टेट कालोनी, पुष्प वाटिका कालोनी, मूसाखेड़ी की अक्षरधाम कालोनी आदि शामिल हैं।
हमने दावे आपत्ति बुलवाई है
हमने शहर की 34 अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए चिह्नित किया है। दावे-आपत्तियां बुलवाई गई हैं। इन कालोनियों के वैध होने के बाद विकास कार्य में तेजी आएगी। नक्शे स्वीकृत हो सकेंगे।
– राजेश उदावत, महापौर परिषद सदस्य, कालोनी सेल प्रभारी