25000 tonnes of onions to be imported before Diwali: Goyal

दिवाली से पहले 25000 टन प्याज का आयात किया जाएगा : गोयल

नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के प्रयास के तहत निजी व्यापारी पहले ही 7,000 टन प्याज का आयात कर चुके हैं जबकि 25,000 टन दिवाली से पहले आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि निजी व्यापारी प्याज मिस्र, अफगानिस्तान और तुर्की जैसे देशों से मंगा रहे हैं। सहकारी एजेंसी नाफेड भी आयात करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्थानीय आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को काबू में रखने के लिये भूटान से 30,000 टन आलू का आयात किया जा रहा है।

गोयल ने डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा प्याज का खुदरा मूल्य पिछले तीन दिनों से 65 रुपये किलो पर स्थिर है। सरकार ने बढ़ती कीमतों पर लागू लगाने के लिये कई कदम उठाये हैं। समय पर र्न्यिात पर पाबंदी लगायी और आयात के लिये पहल की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर तक प्याज के आयात पर धूम्र- शोधन (यूमिगेशन) की शर्तों में ढील दी है। अब तक 7,000 टन प्याज निजी व्यापारियों ने आयात किये हैं। मंत्री ने कहा,इसके अलावा 25,000 टन प्याज दिवाली से पहले आने की उम्मीद है।

Scroll to Top