दिल्ली। एक तरफ जहां दिल्ली बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है वहीं इस बीच नॉर्थ MCD की ओर से चलाए जा रहे अस्पताल से , बिना किसी सूचना के 23 मरीजों के फरार होने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना के कम से कम 23 मरीज, अधिकारियों को सूचना दिए बिना 19 अप्रैल से छह मई के बीच बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से चले गए।
NDMC महापौर जय प्रकाश ने शनिवार को बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा हिंदू राव हॉस्पिटल राष्ट्रीय राजधानी में नगर निकाय का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसे 19 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शुरू किया गया था। अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 250 बिस्तर रिजर्व हैं और दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप के अनुसार कोई भी बिस्तर अभी खाली नहीं है।
“इसलिए भी छोड़कर चले जाते हैं मरीज”
प्रकाश ने कहा, “23 मरीज किसी को भी सूचना दिए बिना 19 अप्रैल से छह मई के बीच अस्पताल से चले गए। कुछ मरीज भर्ती होने पर बिना सूचना दिए ही चले जाते हैं क्योंकि उन्हें संभवत: कहीं ओर बेहतर सुविधाएं मिल जाती हैं, वहीं कई मरीज घर पर ही इलाज करने की कोशिश शुरू कर देते हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी यही हो रहा है।”